बक्सर जिले के नदौन रेलवे हाल्ट के निकट आज रेल पटरी पर देशी बम के विस्फोट होने से अफरा-तफरी मच गयी ।  रेल पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि 3134 डाउन वाराणासी – सियालदह एक्सप्रेस जैसे ही नदौन हाल्ट से गुजरने वाली थी, तभी रेल पटरी पर तेज धमाका हुआ । जानकारी मिलते ही अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी । तत्काल दानापुर – मुगलसराय रेल खंड के अप और डाउन मार्ग पर ट्रेनों के परिचालन को रोक दिया गया । raila

 
सूत्रों ने बताया कि कम क्षमता वाले बम के विस्फोट से रेल पटरी को कोई नुकसान नहीं पहुचा है । रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और सरकारी रेल पुलिस (जीआरपी) के अधिकारी मौके पर पहुंच कर छानबीन करने में लगे हुए हैं । इस बीच पुलिस अधीक्षक (रेल) जितेन्द्र मिश्रा ने बताया कि प्रारंभिक सूचना से यह पता चला है कि कुछ शरारती तत्वों ने रेल पटरी पर पटाखा बम रख दिया था । उन्होंने कहा कि विधि विज्ञान प्रयोगशाला की टीम के साथ वह स्वयं छानबीन करने में लगे हुए हैं । छानबीन के बाद ही इस मामले में स्पष्ट रूप से कुछ कहा जा सकेगा ।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464