गृहलक्ष्मी पत्रिका के कवर पेज पर मॉडल गिलू जोसेफ की एक तस्वीर छपने से विवाद हो गया है. बच्चे को दूध पिलाती इस तस्वीर के कारण पत्रिका के खिलाफ अदालत में शिकायत दर्ज कराई गयी है.

मलायालम पत्रिका पर केरल के वकील विनोद मैथ्यु विल्सन ने केस दायर कराया है. इसमें कहा गया है कि इस पत्रिका में छपी महिलाओं के सम्मान को ठेस पहुंचाती है. उन्होने इस तस्वीर को नग्नता बताता है.

दूध पिलाती इस तस्वीर पर के नीचे कैप्शन में लिखा है केरल की माओं का कहना है कि  प्लीज घूरें नहीं, बच्चों को स्तनपान करायें.

गिलू जोसेफ ने इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए कहा कि मैं समझती हूं कि स्तनपान कराना हरेक मां के लिए सौभाग्य की बात है. मेरी इस तस्वीर पर मुझे कोई आपत्ति नहीं.

गिलू का कहना है कि इस अभियान के लिए मैंने कोई पैसे नहीं लिए. मैं समझती हूं कि यह अभियान जरूरी है और हमारे शरीर पर सिर्फ मेरा अधिकार है.

हालांकि सोशल मीडिया में इस तस्वीर को ले कर अलग अलग बहस जारी है. कुछ लोगों ने इस तरह की तस्वीर को पब्लिसिटी स्टंट माना है तो कुछ ने इसे सराहा है.

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464