उत्तर प्रदेश सरकार ने बदायूं में दो लड़कियों से दुष्कर्म  व हत्या मामले में लापरवाही बरते पर डीएम व एसपी को निलंबित कर दिया है.

जबकि दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव परिणामों में नाकामी के बाद राज्य के 66 आईएएस व 42 आईपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

बदायूं में पिछले दिनों दो चचेरी बहनों के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने के मामले में प्रशासन की तरफ से भारी लापरवाही के आरोप में डीएम शंभुनाथ व पुलिस अधीक्षक अतुल सक्सेना को निलंबित कर दिया गया है.

चुनाव के नतीजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को प्रशासनिक ढांचे में बड़ा फेरबदल करते हुए 66 आइएएस अधिकारी और 42 आइपीएस अधिकारी स्थानांतरित कर दिया. फेरबदल में तीन जोन के आइजी, चार रेंज के डीआइजी और 25 जिलों के पुलिस अधीक्षकों समेत 42 आइपीएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया है.

आरएल कुमार को बदायूं का नया एसपी बनाया गया है. ताजा फेरबदल में आइजी कानपुर सुनील गुप्ता को अब आइजी इलाहाबाद बनाया गया है. जबकि आइजी आगरा आशुतोष पांडेय को आइजी कानपुर के पद पर भेजा गया है. मुथा अशोक जैन आगरा की नई आइजी बनायी गयी हैं.

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427