उत्तर प्रदेश के वाराणसी कैंट स्थित जिला कारागार जेल उपाअधीक्षक अमित त्यागी की शनिवार सवेरे गोली मारकर हत्या कर दी गई.shot

अमर उजाला डॉट कॉम की खबरों के अनुसार त्यागी सुबह सुबह जिम में अपनी कार से पहुंचे थे तभी उन्हें गोली मारी गयी.

बताया गया है कि दो मोटरसाइकिल सवारों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी. खबरों के अनुसार अमित त्यागी एक कड़क जेल अधिकारी के रूप में चर्चित थे. माना जा रहा है कि उनके इस व्यवहार से जेल में अनेक कैदी नाखुश थे.

घटना के बाद एडीजी और एसएसपी मौका ए वारदात पर पहुंचे. हत्यारों की तलाश की जा रही है.

दिनदहाड़े एक अधिकारी की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर फिर सवाल खड़े किये जाने लगे हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464