प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनारस में रोड शो पर खुद उनके ही मंत्री ने उन्हें घेरते हुए कहा है कि रोड शो करना उनकी गरिमा के अनुकूल नहीं है. राज्य मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि पीएम को रोड शो नहीं करना चाहिए था.
गौरतलब है कि पीएम नेंद्र मोदी ने मतदाताओं को रिझाने के लिए रविवार को बनारस में रोड शो किया था.
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि मैं महसूस करता हूं कि पीएम का पद इतना उंचा होता है कि उन्हें रोड शो नहीं करना चाहिए था। कुशवाहा ने कहा कि वैसे भी अपने पीएम नरेंद्र मोदी का व्यक्तित्व इतना उंचा है कि उनकी पार्टी एक विधानसभा चुनाव में शोड शो करे इसपर मुझे एतराज है।
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि भाजपा के लोगों से आग्रह किया है कि वे पीएम का भाषण कराएं, जितनी चाहे वे उनकी सभा भी कराएं लेकिन रोड शो नहीं कराना चाहिए था। पीएम का ये रोड शो उनके पद और व्यक्तिव के गरिमा के अनुकूल नहीं।
उपेंद्र कुशवाहा एनडीए गठबंधन की पार्टी आरएलएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय राज्य मंत्री हैं.