बलात्कार के आरोप में समर्पण नहीं करने वाले बिहार के नवादा के विधायक राजबल्लभ यादव के घर की पुलिस ने कुर्की-जब्ती कर ली है.
इससे पहले शनिवार को अदालत ने पुलिस को इस बात की इजाजत दे दी थी कि वह विधायक के घर की कुर्की कर सकती है.
आदेश मिलते ही पुलिस ने नवादा के इंगलिश पर विधायक के गांव को पुलिस छावनी में तब्दली करते हुए 150 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात कर दिये थे. उसके बाद रविवार की सुबह विधायक के घर की कुर्की शुरू हुई.
इस दौरान पुलिस ने विधायक के आवास से फर्निचर, दरवाजे घर में रखे सारे असबाब एक एक कर ट्रैक्टर पर लाद कर ले गयी.
राजबल्लभ यादव राजद के विधायक चुने गये थे. लेकिन रेप का ममला दायर होने के बाद पार्टी ने उन पर कार्रवाई करते हुए दल से बाहर का रास्ता दिखा दिया था.
विधायक पर एक पंद्रह वर्षीय लड़की का रेप करने का मामला दर्जा हुआ था. इस ममले में सुलेखा देवी नामक उस महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है जो कथित तौर पर लड़की को ले कर विधायक के पास गयी थी. लड़की ने आरोप लगाया था कि उसे विधायक के सुपुर्द करने के एवज सुलेखा ने हजारों रुपये लिए थे.