दिल्ली की झुग्गी में रहने वाली एक लड़की जब उत्तमनगर थाने में उससे हुए सामुहिक बलात्कार की शिकायत लिखवाने गयी तो एसएचओ ने उलट-पुलटे सवाल किये.
इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम की खबरों में बताया गया है कि एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है.
13 साल की नाबालिग ने जब शिकायत की तो, खबरों के अनुसार एसएचओ भगवान सिंह ने जब बेतुके सवाल करने शुरू किये तो लड़की परिवार वालों ने इसका विरोध किया. इसके बाद एसएचओ ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया. यह घटना 28 सितम्बर की है. इस घटना के तीन दिनों बाद लड़की और उसके परिजनों ने हिम्मत कर के पुलिस में शिकाय करने की कोशिश की.
बाद में जब मामला बढ़ा तो आरोपी एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया और उसके खिलाफ विभागीय जांच बिठाई गई है, लेकिन इतना सब कुछ होने के बावजूद पुलिस पीड़ित लड़की के आरोपों से इनकार कर रही है.
इसबीच लड़की ने इस मामले की शिकायत ज्वाइंट कमिशनर तेजेंदर लुथरा से की. लुथरा ने बताया है कि लुथड़ा ने लड़की पर दबाव डाला था कि वह अपने जख्मों को दिखाये.
एसएचओ के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिये गये हैं.