छत्तीसगढ़ में 24 घंटे के भीतर नक्सलियों ने दूसरा हमला किया है। बस्तर जिले के कांकेर में हुए ताजा हमले में 17 वाहन जलाए जाने की जानकारी मिली है। इसके अलावा नक्सलियों ने इलाके में कुछ पोस्टर भी चिपकाए हैं। इससे पहले शनिवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में 7 जवान शहीद हुए थे और 12 जवान जख्मी भी हो गए थे।
राज्य के नक्सल प्रभावित इस जिले में नक्सलियों ने शनिवार को पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया था, जिसमें एक प्लाटून कमांडर समेत सात जवान शहीद हो गए थे और 12 अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। इन जवानों के शव अभी तक जंगलों ने नहीं निकाले जा सके हैं। राज्य के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि क्षेत्र में खराब मौसम और कठिन भौगोलिक परिस्थितियों की वजह से शवों को नहीं निकाला जा सका है। राज्य के नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक आरके विज ने कहा कि सुकमा जिले के पोलमपल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पिड़मेल गांव के जंगल से शवों को निकालने की कार्रवाई की जा रही है। इस इलाके के लिए बड़ी संख्या में पुलिस दलों को रवाना किया गया है।