बाढ़ के एएनस कॉलेज और सैयद नेहाल कॉलेज में मगध विश्वविधालय प्रतिष्ठा पेपर पार्ट- 2 की हो रही परीक्षा को कुछ असामाजिक लोगों ने कॉलेज परिशर में घुसकर जबरन रोकवा दिया.
दीपक मंडल, बाढ़ से
खबर है कि व्यावधान के कारण परीक्षा स्थगित करनी पड़ी है.
परीक्षा में बाधा डालने वाले स्थानीय लोग थे जो एक हत्या के खिलाफ सड़क जाम कर रहे थे. इस घटना के कारण प्रथम पाली में हो रही परीक्षा को कॉलेज प्रशासन को स्थगित करनी पड़ी. अब यह परीक्षा कब होगी इसकी सूचना बाद में दी जायेगी.
छात्र छात्राओं के भविष्य की चिंता किये बगैर कुछ असामाजिक लोगों नें 11 बजे कॉलेज के अंदर घुसकर परीक्षा दे रहे छात्र- छात्राओं को जबरन सीट से उठाकर कॉलेज से बाहर कर दिया और कॉलेज परिशर व कॉलेज से 10 मीटर की दूरी पर खड़ी दर्जनों पुलिस बस मूक दर्शक बन यह अन्याय देखती रही.
Comments are closed.