बाबरी मस्जिद आंदोलन के फायरब्रांड नेता, पूर्व सांसद व विदेश सेवा के पूर्व अधिकार सैयद शहाबुद्दीन का निधन हो गया है. वह 82 वर्ष के थे.
ऑल इंडिया मज्लिस मुसावरत के चेयरमैन रहे शहाबुद्दीन 1980-90 के दशक में काफी चर्चित थे.
82 वर्ष के रहे सैयद के दामाद और सेवानिवृत्त IAS अधिकारी अफजल अमानुल्लाह ने जानकारी दी कि सैयद शहाबुद्दीन को सांस लेने की तकलीफ के कारण अस्पताल में भर्ती थे लेकिन शनिवार सुबह करीब 5:30 पर उनका निधन हो गया।
उन्हें आज यहां जोहर नमाज के बाद करीब 1.30 बजे सुपुर्दे-ए-खाक किया जाएगा। कद्दावर नेता रहे सैयद 1979-1996 तक सांसद थे। साथ ही सर्वोच्च न्यायालय में वकील रहे सैयद बाबरी मस्जिद मामले में विपक्षी थे। शहाबुद्दीन विदेश मंत्रालय में दक्षिण-पूर्व एशिया, हिंद महासागर और प्रशांत के संयुक्त सचिव भी रह चुके हैं
शहाबुद्दीन की बेटी परवीन अमानुल्लाह भी सक्रिय राजनीति में हैं. वह बिहार सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुकी है.