दो,चार दस,बीस नहीं बल्कि पांच सौ बैंक अकाउंट्स, पांच सौ कट्ठे जमीन के कागजात और एक फ्लैट्स से 24 लाख नकदी के अलावा अरबों रुपये की सम्पत्ति के कागजात बरामद हुए हैं बालाजी ग्रुप के पास से.
गुरूवार को आयकर के दस्तों ने बालाजी ग्रुप के पटना, कोडरमा, दानापुर और कोलकाता समेत 14 ठिकानों पर छापामारी की. आयकर विभाग को संदेह है कि ग्रुप ने करोड़ों रुपये के आयकर की चोरी की है.
आयकर अधिकारी कुमार संजय का कहना हि कि छापामारी में बरामद कागजात की जांच की जा रही है. माना जा रहा है कि बालाजी ग्रुप की दो सौ से ज्यादा कम्पनियां कोलकाता और दूसरे बड़े शहरो में सिर्फ कागजों में चलती हैं.
बालाजी ग्रुप रियल स्टेट की कम्पनी है जिसका कारोबार पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड समेत देश के अनेक राज्यों में फैला हुआ है. इसके प्रोमोटर सचिन दत्ता हैं.