सितम्बर और अक्टूबर में संभावित बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राज्य सरकार ने बिहार प्रशासनिक सेवा (बीएएस) के 130 अधिकारियों का स्थानांतरण कर दिया है।
सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से आज यहां जारी अधिसूचना के अनुसार 19 अनुमंडलाधिकारी (एसडीओ), 33 अपर जिला दंडाधिकारी (एडीएम), 18 उप विकास आयुक्त (डीडीसी) के अलावा 60 उप समाहर्ता भूमि सुधार (डीसीएलआर) का स्थानांतरण किया गया है। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पूर्व ही सरकार ने बड़ी संख्या में भारतीय प्रशासनिक सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया था। इस दौरान कई जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण कर दिया गया था । हालांकि भारतीय जनता पार्टी समेत राज्य के तमाम विपक्षी दल बड़े पैमाने पर हुए उक्त स्थानांतरण का विरोध कर रहे हैं।