सीजफायर सहित कई मुद्दों पर जम्मू-कश्मीर में पीडीपी और भाजपा के बीच आज ब्रेक अप की खबर है. जम्मू-कश्मीर की महबूबा सरकार से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपना समर्थन वापस ले लिया है. इसके बाद अब जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन तय है. समर्थन वापसी की घोषणा के बाद भाजपा ने इसकी वकालत भी की है.
नौकरशाही डेस्क
भाजपा के वरिष्ठ नेता राम माधव ने कहा कि हमने सभी की सहमति से आज यह निर्णय लिया है कि बीजेपी जम्मू-कश्मीर सरकार से भागीदारी वापस लेगी. उन्होंने कहा कि जनता के जनादेश को ध्यान में रखकर हमने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ सरकार चलाने का निर्णय लिया था. लेकिन पीडीपी-बीजेपी गठबंधन को लेकर आगे चलना संभव नहीं हो रहा था.
गौरतलब है कि आज ही भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने महबूबा मुफ्ती सरकार में शामिल भाजपा कोटे के सभी मंत्रियों और राज्य के सभी बड़े नेताओं को दिल्ली में आपात बैठक के लिये बुलाया था. इसी बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने भी अमित शाह से मुलाकात की थी.