केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने सोशल मीडिया में चली रही उस अफवाह को खारिज कर दिया है, जिसमें कहा गया था कि सितंबर 2018 के पहले सप्ताह में बैंक 6 दिनों के लिए बंद रहेंगे. इससे आम लोग बेवजह परेशान हो रहे थे और उनके बीच कंफ्यूजन की स्थिति बन गई थी. जिस पर वित्त मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर सिरे से खारिज कर दिया है.  

नौकरशाही डेस्‍क

पीआईबी पर जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि सितंबर के पहले सप्‍ताह में बैंक खुले रहेंगे और बैंकिंग गतिविधियां बिना किसी व्‍यवधान के जारी रहेंगी. बैंक केवल 2 सितंबर को रविवार के दिन और 8 सितंबर को दूसरे शनिवार के दिन बंद रहेंगे. इसके अलावा तीन सितंबर को देश में सभी जगह छुट्टी नहीं है. इस दिन नेगोशिएबल इन्स्ट्रमेन्ट्स एक्‍ट, 1881 के तहत केवल कुछ ही राज्‍यों में बैंक बंद रहेंगे.

बैंक जिन दिनों बंद रहेंगे उन दिनों सभी राज्‍यों में एटीएम पूरी तरह काम करते रहेंगे. ऑनलाइन बैंकिंग सेवाओं पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा. बैंकों से कहा गया है कि वे एटीएम मशीनों में निकासी के लिए पर्याप्‍त मात्रा में नकदी की उपलब्‍धता सुनिश्चित करें.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427