राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने राज्य विधानसभा चुनाव में राजग की ओर से मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किए जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) भाजपा पर तंज कसते हुए उसे बिना सिर वाला चिकन करार दिया है ।
श्री यादव ने माइक्रो ब्लागिंग साईट ट्विटर पर लिखा पर कहा कि बिहार भाजपा बिना सिर वाले चिकन की तरह भाग रही है। उन्होंने भाजपा की बिहार इकाई को असमर्थ लोगो की जमात बताया और कहा कि इनमें से किसी के पास राज्य का नेतृत्व करने की क्षमता नहीं है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार के विदेशी निवेश मॉडल के विकास के पहिये के नीचे भारत का किसान, गरीब, दलित, मजदूर और गांव कुचला जा रहा है। राजद अध्यक्ष ने कहा कि जब हम वंचित, उपेक्षित की बात करे तो विकास विरोधी और जब गैर-बराबरी, असमानता एवं विषमता को समाप्त करने की बात करें तो जातिवाद हो जाते हैं। राज्य में चुनाव की घोषणा से पूर्व ही राजद सुप्रीमो भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर लगातार करारा प्रहार कर रहे हैं।