भाजपा नेता और कंद्रीय मंत्री रामकृपाल यादव बिना हैलमेट पहने मोटरसाइकिल पर सवार हो कर वोट डालने पहुंचे थे.इस दौरान एक न्यूज चैनल ने उनका इंटर्व्य भी किया. इस मामले में उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
राम कृपाल यादव अपनी मोटर साइकिल पर बिना हैलमेट के जा रहे थे. उनके पीछे एक स्थानीय न्यज चैनल जी पूरवईया के पत्रकार ब्रिजम पांडेय बैठ कर उनका साक्षात्कार ले रहे थे. छह मिनट के इस साक्षात्कार को बुधवार सुबह ही न्याज चैनल ने दिखाया.
इस न्यज में रामकृपाल यादव को पटना की सड़कों पर बिना हैलमेट के मोटर साइकिल चलाते हुए देखा गया है. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि उनका गठबंधन चुनाव जीतेगा.
गौरतलब है कि रामकृपाल यादव का पैतृक घर पटना के गौरियाटोली में है और उनके घर से कुछ फासले पर जमाल रोड के समीप उनका मतदान केंद्र है. यादव उसी मतदान केंद्र पर वोट डालने जा रहे थे. .