पाटलिपुत्रा ग्रूप आफ कम्पनीज के प्रबंध निदेशक अनिल सिंह की मुसीबत में उस वक्त बुधवार को थोड़ी राहत मिली जब कुर्की की कार्रवाई कर रही पुलिस को अदालत का पेपर मिला.
पटना सिविल कोर्ट ने अनिल की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दिया है.
गौरतलब है कि अनिल के खिलाफ पुलिस ने कुर्की जब्ती का वारंट जारी किया था. इसके लिए सोमवार को उनके घर और होटल में इश्तहार चस्पा किया गया था. मंगलवार को हाजिर नहीं होने पर बुधवार को पुलिस कुर्की की कार्रवाई कर रही थी. इसी बीच अदालत का आदेश पुलिस को मिला तो उसने कुर्की की कार्रवाई रोक दी.
इस बीच सांसद पप्पू यादव अनिल सिंह के बचाव में आ गये हैं उन्होंने कहा कि अनिल के जिस होटल पर कुर्की की जा रही थी उसका मालिकाना हक तीन लोगों के पास ह.
गौरतलब है कि पिछले दिनों अनिल सिंह और उनके साथियों ने पटना में एक जमीन को खाली कराने पहुंचे थे इस दौरान भारी मारपीट हुई और उसके बाद अनिल सिंह पर एफाईआर दर्ज किया गया था.