बिहार विधान सभा का बजट सत्र 25 फरवरी से शुरू हो कर 4 अप्रैल तक चलेगा. यहां पढ़़िये सत्र की बैठकों का पूरा विवरण.bihar-assembly

प्रभारी सचिव, बिहार विधान सभा से प्राप्त सूचनानुसार,  बिहार विधान सभा का द्वितीय सत्र सभा पटना में 25 फरवरी, 2016 को पूर्वाह्न 11.00 बजे से प्रारम्भ होगा तथा 04 अ्रपील, 2016 तक चलेगा।
उन्होंने बताया कि इस सत्र में औपबंधिक कार्यक्रम के अनुसार, 25 फरवरी को शपथ या प्रतिज्ञान ग्रहण (यदि हो), भारत के संविधान के अनुच्छेद- 176 (1) के अधीन 11.30 बजे पूर्वाह्न से बिहार विधान सभा वेश्म में बिहार विधान मडल के दोनों सदनों के एक साथ समवेत बैठक में महामहिम राज्यपाल का अभिभाषण, बिहार विधान मंडल के सत्र में नहीं रहने की अवधि में महामहिम राज्यपाल द्वारा प्रख्यापित अध्यादेशों की प्रमाणीकृत प्रतियों का सदन पटल पर रखा जाना (यदि हो), आर्थिक सर्वेक्षण का प्रस्तुतीकरण तथा शोक प्रकाश (यदि हो) होगा।
दिनांक 26 फरवरी को वित्त वर्ष 2016-17 के लिए आय-व्ययक का उपस्थापन, वित्त वर्ष 2015-16 के आय-व्ययक से संबंधित तृतीय अनुपूरक व्यय-विवरणी का उपस्थापन तथा राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद होगा।

दिनांक 27 एवं 28 फरवरी को बैठक नहीं.
दिनांक 29 फरवरी को राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर वाद-विवाद.
दिनांक 01 मार्च को वित्त वर्ष 2016-17 के आय-व्यय पर सामान्य विमर्श.

दिनांक 02 मार्च को वित्त वर्ष 2016-17 के आय-व्यय पर सामान्य विमर्श जारी.
दिनांक 03 मार्च को  वर्ष 2015-16 की तृतीय अनुपूरक व्यय-विवरणी पर वाद-विवाद.

दिनांक 04-मार्च को विŸाीय वर्ष 2016-17 के आय-व्ययक के अनुदानों की मांगों पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा।
दिनांक 5 मार्च से 07 मार्च तक बैठक नहीं होगी।
दिनांक- 08 मार्च से 11 मार्च तक विŸाीय वर्ष 2016-17 के आय-व्ययक के अनुदानों की मांगों पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा।
दिनांक 12 एवं 13 मार्च को बैठक नहीं होगी।
दिनांक 14 मार्च से 18 मार्च तक  वर्ष 2016-17 के आय-व्ययक के अनुदानों की मांगों पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा।
दिनांक 19-20 मार्च को बैठक नहीं होगी।
दिनांक 21 मार्च को विŸाीय वर्ष 2016-17 के आय-व्ययक के अनुदानों की मांगों पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा।
दिनांक 22 से 27 मार्च तक बैठक नहीं होगी।
दिनांक 28 मार्च को विŸाीय वर्ष 2016-17के आय-व्ययक के अनुदानों की मांगों पर वाद-विवाद तथा मतदान होगा।
दिनांक 29 मार्च को विŸाीय वर्ष 2016-17 के आय-व्ययक से संबंधित विनियोग विधेयक पर वाद-विवाद तथा सरकार का उŸार होगा।
दिनांक 30 एवं 31 मार्च को राजकीय विधेयक एवं अन्य राजकीय कार्य होगा।
दिनांक 01 अप्रील को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य (गैर सरकारी संकल्प) होगें।
दिनांक 02 एवं 03 अप्रील को बैठक नहीं होगी।
दिनांक 04 अप्रील को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य (गैर सरकारी संकल्प) होगें।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464