बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटर की परीक्षा में 12 लाख छात्र शामिल होंगे. यह परीक्षा 18 फरवरी से शुरू होगी और 3 मार्च तक चलेगी.
समिति ने इंटर विज्ञान, कला, वाणिज्य एवं व्यावसायिक कोर्सों की परीक्षा के लिए सोमवार को रूटीन घोषित कर दिया. पहले दिन विज्ञान के छात्र जीव विज्ञान की परीक्षा देंगे। इसी दिन वाणिज्य के छात्र इंटरपेनियोरशिप एवं कला के छात्र दर्शनशास्त्र की परीक्षा देंगे. दूसरी तरफ व्यावसायिक कोर्सों के छात्र पहले दिन राष्ट्रभाषा की परीक्षा देंगे. प्रायोगिक परीक्षा आगामी 16 मार्च 2015 से आयोजित होगी और 26 मार्च तक चलेगी.
हालांकि समिति ने फार्म भरने की तारीखों की घोषणा अभी नहीं की है लेकिन परीक्षा नियंत्रक शंभू प्रसाद का कहना है कि जल्द ही फार्म भरने की तारीख की घोषणा कर दी जायेगी.