इस लड़की ने पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बातों को चस साबित करते हुए अपनी आबरू बचा ली. कराटे की इस खिलाड़ी ने उसकी अस्मत लूटने वाले को कुछ इस तरह सबक सिखाया.
बिहार के बगहां जिला के हरनाटाड़ कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय की इस छात्रा को जिला स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने के बाद आगे की प्रतिगिता के लिए पटना भेजा गया था लेकिन वहां वह हार गयी.
जब उसकी वार्डने उसे लेकर वापस आयी तो उसने हरनाटाड़ छोडने के बजाये बेतिया अपने परिचित पुरुष को उसे बेतिया से लाने के लिए भेजा. छात्रा को सीधे हरनाटाड़ न लाकर रामनगर लेकर चला गया और बहाना बनाकर देर कर दी.
रात में छात्रा उसके कमरे में रुकी, इसी दौरान वह व्यक्ति छात्रा के साथ रेप की कोशिश करने लगा. छात्रा ने चिल्लाना शुरू किया और कराटे के हुनर का इस्तेमाल करते हुए न सिर्फ अपना बचाव किया बल्कि बलात्कार की कोशिश करने वाले पर जोरदार प्रहार किया. जिस पर उस व्यक्ति ने छात्रा को विद्यालय में छोड़ा. वहां छात्रा ने सारी बात अन्य छात्राओं और परिवार के लोगों को बताई.
इस पर छात्राएं नाराज हो गईं और वार्डन की जमकर पिटाई करने के बाद नगर में घुमाया. हंगामे के बाद पुलिस ने वार्डन को गिरफ्तार कर लिया है.
ध्यान रहे कि दिल्ली गैंगरेप कांड के समय राज्य सरकार ने लड़कियों को कराटे सीखने पर जोर दिया था ताकि वह खुद अपनी हिफाजत कर सकें. इस लड़की ने कराटे सीखने के अपने हुनर का इस्तेमाल किया और अपनी अस्मत बचाने में कामयाब रही.