नोटबन्दी से हुयी जनता को समस्याओं के विरुद्ध राजधानी पटना में बिहार कांग्रेस ने मोदी सरकार पर हमला बोला. शुक्रवार को आयोजित धरना में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि काला धन के नाम पर देश की जनता से धोखा किया गया जबकि एक पैसे का भी काला धन वापस नहीं आया.
धरना को संबोधित करते हुए बिहार प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष और शिक्षा मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि देश भर बैंको में खड़े हो कर 120 लोगों की जान चली गयी.
लोग पैसे के लिए तड़पते रहे और मोदी सरकार कहती रही कि काला धन को खत्म करने के लिए यह नोटबंदी जरूरी है पर अब जब हजार पांच सौ के पुराने नोट आरबीआई को मिल चुके हैं तो वह बताये कि कितने का काला धन उसे प्राप्त हुआ.
इस अवसर पर बिहार प्रदेश कांग्रेस की विभिन्न कमेटियों के नेता और कार्यकर्ताओं ने भी जम कर मोदी सरकार की नोटबंदी से उत्पन्न कठिनाइयों के लिए हमला किया.