राजस्थान की एटीएस ने बिहार के डिहरी से ऋषभ कुमार नामक एक युवक को आतंकी गतिविधियों के आरोप में गिरफ्तार कर राजस्थान ले गयी है.
ऋषभ उस गिरोह का संचालक बताया जाता है जो आतंकी सूचनाओं का आदान प्रदान करता रहा है. गरतलब है कि एटीएस ने ऋषभ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रखा है . एटीएस काफी दिनों से उस पर नजर रख रही थी. सूत्रों का कहना है कि वह किसी आतंकी गिरोह से है.
पिछले साल गया और पटना में हुए बम विस्फोट के बाद बिहार में आतंकी वरदात पर एनआईए और पुलिस की गहरी नजर है.
इस बीच सासाराम के एसपी चंदन कुमार ने ऋषभ की गिरफ्तारी की पुष्टि की है. उसे गिरफ्तार करने के बाद कोट में पेश किया गया.
ऋषभ के पिता डाक्टर बताये जाते हैं और वह डिहरी पाली रोड में रहते हैं.