बिहार के गोपालगंज में 13 लोगों की मौत से हाहाकार मच गया है.मृतकों के परिवारों का कहना है कि जहरीली शराब पीने से ये मौतें हुई हैं. गौरतलब है कि बिहार में शराब पर पूर्ण पाबंदी है. ऐसे में सरकार पर विपक्ष का हमला बढ़ना स्वाभाविक है.हालांकि दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने इस बात की पुष्टि नहीं की है कि ये मौतें शराब के कारण हुई हैं.
वहीं, गोपालगंज के डीएम राहुल कुमार ने बताया- “मारे गए लोगों का पोस्टमॉर्टम कराया जा रहा है।”
– “पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने पर ही मौत की असल वजह का पता चल सकेगा
यह घटना गोपालगंज के खजूड़बारी गांव में हुई है. मीडिया की खबरों में बताया गया है कि 15 अगस्त को अवैध भट्टी में शराब पीने कुछ लोग गये थे.
बिहार में अप्रैल से शराब पर पूर्ण पाबंदी लागू है. इसके बावजूद अब तक जहरीली शराब पीने की तीन घटनायें हो चुकी हैं. 13 अगस्त को पश्चिमी चम्पारण में भी तीन लोगों के मारे जाने की खबर है. तीसरी घटना बिहार के पश्चिमी सीमावर्ती इलाके में हुई थी जब एक बारात पार्टी में कुछ लोगों ने शराब पी ली थी. इस दौरान भी तीन लोगों की मौत की खबर आयी थी.