-सीबीएसइ के एफिलिएशन जांच में बिहार से 123 स्कूलों की हो रही जांच, मई के दूसरे सप्ताह में जारी होगी लिस्ट
नौकरशाही ब्यूरो, पटना
बिहार के दर्जनों प्राइवेट स्कूलों की मान्यता जा सकती है. बिहार के कुल 123 स्कूलों की जांच की जा रही है, जिसमें पटना शहर से छह स्कूल शामिल हैं. पटना के छह स्कूलों का फिलहाल एफिलिएशन समाप्त हाे चुका है और पिछले तीन सालों से ये स्कूल एफिलिएशन मिलने के इंतजार में हैं. इस बार भी ये इंतजार ही कर रहे हैं.स्कूलों में शिक्षक से अधिक पढ़ रहे छात्र, क्लास रूम की कमी, खेल का मैदान नहीं आदि कई प्वाइंट पर सीबीएसइ द्वारा स्कूलों की जांच की जा रही है. इसके बाद रिपोर्ट तैयार की जायेगी और इस जांच रिपोर्ट के बाद कई स्कूलों का एफिलिएशन समाप्त हो जायेगा. इन दिनों पटना में सीबीएसइ एफिलिएशन के तहत स्कूलों की जांच चल रही है. जांच में उन स्कूलों को शामिल किया गया है, जिनका एफिलिएशन 2016 में समाप्त हो चुका है. जिन स्कूलों का एफिलिएशन 2017 में समाप्त होने वाला है. जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम बनायी गयी है. इस पूरे महीने स्कूलों की जांच की जायेगी. इसके बाद नॉन एफिलिएटेड स्कूलों की सूची निकाली जायेगी. सीबीएसइ सूत्रों की मानें तो एक तरफ जहां सीबीएसइ कुछ स्कूलों का एफिलएशन खत्म करेगा, वहीं कई नये स्कूलों को एफिलिएशन दी जायेगी. इन स्कूलों ने 2016 में ही सीबीएसइ के पास 9वीं और 11वीं के एफिलिएशन के लिए आवेदन दिया था.