बिहार में सरकार के बदलने के बाद कयासों के अनुसार प्रशासनिक गलियारे में फेरबदल का दौर शुरू हो चुका है. जहां सामान्य प्रशासन विभाग और गृह विभाग से जारी अधिसूचना में कई अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया तो कईयों को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
नौकरशाही स्पेशल
गृह विभाग के प्रधान सचिव आमिर सुबहानी को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जबकि सुबहानी के पास पहले से ही सामान्य प्रशासन विभाग, जन शिकायत, मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग के प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार है. वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1987 बैच के अधिकारी हैं. वहीं, मंत्रिमंडल सचिवालय के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा को अगले आदेश तक राज्यपाल के प्रधान सचिव का अतिरिकक्त प्रभार दिया गया है. उनके पास सूचना एवं जनसंपर्क विभाग और परिवहन विभाग के प्रधान सचिव पद का भी अतिरिक्त प्रभार है. वे भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1989 बैच के अधिकारी हैं. इसके अलावा मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार को अगले आदेश तक भवन निर्माण विभाग में प्रधान सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
उधर, भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1986 बैच के अधिकारी ई एल एस एन बाला प्रसाद को विभागीय जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग के पद पर पदस्थापित किया गया है. वर्तमान में वे राज्यपाल के प्रधान सचिव के पद पर कार्यरत थे. राजस्व परिषद बिहार के अपर सदस्य के के पाठक को खान एंव भूतत्व विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. साथ ही वे अपर राजस्व पर्षद एवं विभागीय जांच आयुक्त सामान्य प्रशासन विभाग के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे.
वहीं, मुख्यमंत्री सचिवालय के सचिव अतीश चंद्रा को सूचना एवं जन संपर्क विभाग का अतिरिक्त प्रभार मिला है. वे 1994 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. संसाधन वित्त विभाग के सचिव एच आर श्रीनिवास अगले आदेश तक राजस्व पर्षद बिहार के अतिरिक्त प्रभार में रहेंगे. वे 1996 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. शिक्षा विभाग के अपर सचिव के सेथिल कुमार को श्रम संसाधन विभाग में अपर सचिव बनाया गया है. वे भी 1996 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. राजस्व पर्षद बिहार के सचिव राजेश कुमार को भागलपुर प्रमंडल का आयुक्त नियुक्त किया गया है. वे 2001 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. वे अगले आदेश तक मुंगेर प्रमंडल आयुक्त पद का भी अतिरिक्त पदभार संभालेंगे.
इनके अलावा बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसायटी पटना की अपर मिशन निदेशक डॉ प्रतिमा एस कुमार वर्मा को वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) वाणिज्य कर विभाग में अपर आयुक्त का अतिरक्त प्रभार दिया गया है. वे 2002 बैच की आईएएस अधिकारी हैं. बेतिया पश्चिम चंपारण के डीएम लोकेश कुमार (2003) को राज्य स्वास्थ्य समिति बिहार का कार्यपालक निदेशक नियुक्त किया गया है. वे अगले आदेश तक स्वास्थ्य विभाग में विशेष सचिव का कार्यभार भी संभालेंगे. मोतिहारी, पूर्वी चंपारण के डीएम अनुपम कुमार (2003) का तबादला राज्य परिवहन आयुक्त के पद पर कर दिया गया है. उन्हें सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में निदेशक और संवाद समिति, सूचना एवं जन संपर्क विभाग में प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.
आरा के डीएम डॉ वीरेंद्र प्रसाद यादव (2004) को सामान्य पिछडा एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग में विशेष सचिव, शिक्षा विभाग के अपर सचिव मनीष कुमार (2005) को अपर सचिव सूचना प्रावैधिकी विभाग, मुख्यमंत्री सचिवालय के अपर सचिव राहुल रंजन महिवाल (2005) को अपर सचिव ग्रामीण विकास विभाग, लखीसराय के डीएम सुनील कुमार (2006) को सामाजिक सुरक्षा एवं नि:शक्तता समाज कल्याण विभाग में अपर सचिव सह निदेशक, नवादा के डीएम मनोज कमार (2007) को शिक्षा विभाग का अपर सचिव बनाया गया है.
हस्तकरघा एवं रेशम निदेशालय के निदेशक साकेत कुमार (2009) को अगले आदेश तक भवन निर्माण विभाग में अपर सचिव और बिहार राज्य भवन निर्माण विभाग में प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. बक्सर के डीएम रमण कुमार (2009) को पूर्वी चंपारण मोतिहारी का डीएम, भागलपुर के नगर आयुक्त अवनीश कुमार सिंह (2010) को लखीसराय का डीएम, बांका के डीएम देओर नीलेश रामचंद्र (2011) को पश्चिम चंपारण बेतिया का डीएम, नगर आयुक्त बिहार शरीफ कौशल कुमार (2012) को नवादा का डीएम, उप विकास आयुक्त सह मख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद गया संजीव कुमार (2012) को आरा का डीएम, उप विकास आयुक्त सह मख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद नालंदा बिहार शरीफ कुंदन कुमार (2012) को बांका का डीएम, उप विकास आयुक्त सह मख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद भोजपुर आरा सुश्री इनायत खान को पर्यटन विभाग में सुयक्त सचिव बनाया गया है.
उप विकास आयुक्त सह मख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद कटिहार मुकेश पांडेय (2012) को बक्सर का डीएम, उप विकास आयुक्त सह मख्य कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद पश्चिम चंपारण बेतिया राजेश मीणा (2012) को बिहार राज्य जल पर्षद का प्रबंध निदेशक और सूचना प्रावैधिकी विभाग के अपर सचिव एस आई फैसल (2004) को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का अपर सचिव सह निदेशक बनाया गया है.