बिहार के नए स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (IGIMS) के फॉर्म में पूछे गए सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया में वर्जिन का मतलब अविवाहिता बताया है. उन्होंने ये प्रतिक्रिया राजधानी पटना स्थित सरकारी हॉस्पिटल IGIMS के नई भर्तियों द्वारा भरे जाने वाल इस फॉर्म से उठे विवाद पर दी.
नौकरशाही डेस्क
उन्होंने कहा कि वर्जिन का अविवाहिता से होता है और मुझे नहीं लगता कि फॉर्म में कुछ भी आपत्तिजनक है. चूंकि यह मसल उठाया गया तो मैंने इस पर इंस्टीट्यूट से बात की जिनका कहना है कि यह तो एम्स का फॉर्मेट है और 1983 से इस्तेमाल होता आ रहा है. उन्होंने कहा कि यह पूरे देश में इस्तेमाल किया जाता रहा है.
उल्लेखनीय है कि IGIMS के नई भर्तियों द्वारा भरे जाने वाल इस फॉर्म डॉक्टर, नर्स और अन्य स्टाफ से फॉर्म में पूछा गया है कि क्या आप virgin हैं? पुरुष स्टाफ से पूछा है कि वे बताएं कि क्या उनकी एक से अधिक पत्नियां हैं? वहीं, महिला स्टाफ से यह भी पूछा गया है कि क्या उन्होंने किसी ऐसे शख्स से शादी की है, जिसकी एक से अधिक बीवियां हैं?