– सभी 23 सीओ को संपत्ति का विवरण तैयार करने के निर्देश
पटना.
बिहार के सभी जिला पर्षद के संपत्ति का विवरण नये सिरे से तैयार होगा. सरकार के पंचायती राज विभाग ने सभी मुख्य कार्यपालक पदाधिकारियों को अंचलाधिकारियों के जरिये जिला पर्षद की परिसंपत्तियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है. जिले के विभिन्न अंचलों में नये सिरे से जिला बोर्ड के नाम से परिसंपत्ति का रिकार्ड बनाया जाना है. इसके बाद जिला पर्षद के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने सभी सीओ को पत्र लिखकर यह काम जल्द से जल्द पूरा करने के लिए कहा है. पटना के डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न अंचलों और मौजों में जिला बोर्ड के नाम से भू राजस्व पंजी, खतियान, सर्वे अभिलेख के आधार पर तैयार किये जाने की प्रक्रिया शुरू की गयी है. इसे एक महीने की समय सीमा के भीतर पूरा किया जाना है. इसमें अंचल, मौजा, राजस्व थाना, खातेधारी का नाम, खाता संख्या, खेसरा संख्या, किस्म, रकबा के साथ अन्य नोट्स भी देना है. सीओ को अपने अपने अंचल के सभी मौजों से संबंधित जिला बोर्ड, डिस्ट्रिक्ट बोर्ड के नाम से जमीन का विवरण तैयार कर अपने सत्यापन के साथ सात दिनों अंदर सूचित करें. पटना की जिला पर्षद अध्यक्ष अंजू देवी ने बताया कि जिला पर्षद की संपत्ति पर कई जगहों पर विवाद है. प्रशासन की उदासीनता की वजह से संपत्ति खैरात बनी हुई है. जब उन्हें निर्देश दिया जाता है तो वे इसे प्रायाेरिटी पर नहीं लेते हैं. इस कारण से परेशानी और भी बढ़ गयी है. अब सभी अंचलाधिकारियों की रिपोर्ट पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.