थाने में कुछ इस तरह लगेगा सीसीटीवी

-साइबर क्राइम, सोशल मीडिया को भी बेहतर बनाने की तैयारी
नौकरशाही ब्यूरो, पटना

थाने में कुछ इस तरह लगेगा सीसीटीवी
थाने में कुछ इस तरह लगेगा सीसीटीवी

राज्य की सभी 1064 थानों में अब पुलिसवाले मनमानी नहीं कर सकेंगे. सभी थानों में सोशल मीडिया, साइबर क्राइम से जुड़े मामलों का निपटारा करने के लिए अलग से यूनिट का भी गठन किया जायेगा. इसके लिए भी पहल शुरू कर दी गयी है. यह जानकारी विधान परिषद में गृह ‌विभाग के प्रभारी मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने दी. वह नवल किशोर यादव के अल्पसूचित प्रश्न का उत्तर दे रहे थे. उन्होंने कहा कि सभी थानों में जल्द ही सीसीटीवी कैमरा लगाने का काम शुरू होने जा रहा है. इसके अलावा राज्य के सभी 1064 थानों को आपस में जोड़ने के लिए इन्हें पूरी तरह से कंप्यूटरकृत करने का काम भी किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सभी थानों के लिए भवन का निर्माण तेजी से किया जा रहा है. पुलिस बैरक, महिला शौचालय समेत अन्य सुविधाएं भी पुलिस कर्मियों के लिए उपलब्ध करायी जा रही हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्रीय एफएसएल की शाखा मुजफ्फरपुर और भागलपुर में स्थापित की जा रही हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464