सुरसंड व त्रिवेणीगंज होंगे नगरपंचायत व दाउद नगर होगा नगर परिषद क्षेत्र

-नगर विकास विभाग द्वारा हर जिले के लिए नियुक्त हुए नोडल पदाधिकारी

पटना.

नगर विकास विभाग के कार्यों की जांच करेंगे नोडल पदाधिकारी
नगर विकास विभाग के कार्यों की जांच करेंगे नोडल पदाधिकारी

अब बिहार के हर शहर में विकास कार्यों की जाँच नोडल अफसर करेंगे, वही अधिकारी वहां के विकास के लिए जवाबदेह होंगे. बिहार के नगर विकास एवं आवास विभाग ने मुख्यालय स्तर के अधिकारियों से जिलों में चल रहे कार्यों के स्थल निरीक्षण की जिम्मेवारी सौंपी है. ये पदाधिकारी जिलों में जाकर विभाग द्वारा नगर निकायों में कराये जा रहे कार्यों की जांच करेंगे. ये हर माह में दो दिन क्षेत्र का भ्रमण कर संबंधित जिले में स्थिति शहरी स्थानीय निकायों द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे. साथ ही समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर विभाग को सौंपेंगे. नोडल पदाधिकारियों को नगर निकाय के कार्यपालक पदाधिकारी के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. आवश्यकतानुसार योजनाओं का स्थल अध्ययन एवं भौतिक निरीक्षण कर रोकड़बही के रखरखाव की जांच करेंगे. उनके जिम्मे संबंधित नगर निकायों में कार्यान्वित हो रहे केंद्रीय एवं राज्य संपोषित योजनाओं का लगातार मॉनीटरिंग रहेगा. वे विभागीय निर्देशों से अवगत करायेंगे और योजनाओं के विभागीय प्रभारी पदाधिकारियों व संबंधित नगर निकायों के पदाधिकारियों के बीच समन्वय स्थापित करेंगे.

जानिए किस जिले में कौन बने नोडल अफसर? 
राज्य मुख्यालय के जिन पदाधिकारियों को नोडल पदाधिकारी बनाया गया है उसमें मधेपुरा, सहरसा व सुपौल के लिए विशेष सचिव जयप्रकाश मंडल, वैशाली, समस्तीपुर व सारण के लिए विशेष सचिव संजय दयाल, कैमूर व रोहतास के लिए अपर सचिव नरेंद्र कुमार सिंह, मुजफ्फपुर, सीतामढ़ी व शिवहर के लिए निदेशक सह संयुक्त सचिव भरत झा, पटना के लिए उपनिदेशक विनोदानंद झा, नालंदा व नवादा के लिए निदेशक अरविंद कुमार झा, जहानाबाद व अरवल के लिए ओएसडी इंदु कुमारी, गया व औरंगाबाद के लिए मुख्य अभियंता सुधीर कुमार दास, सीवान व गोपालगंज के लिए कार्यपालक अभियंता प्रेमनाथ, आरा व बक्सर के लिए अरविंद कुमार, पूर्वी चंपारण व पश्चिमी चंपारण के लिए कार्यपालक अभियंता सोमेश कुमार सिंह, बेगूसराय व खगड़िया के लिए सहायक अभियंता सुवोध कुमार, शेखपुरा व लखीसराय के लिए सहायक अभियंता विकास कुमार, मुंगेर व जमुई के लिए सहायक अभियंता शैलेंद्र कुमार सिन्हा, भागलपुर व बांका के लिए सहायक निवेशक हरिशंकर सिंह, दरभंगा व मधुबनी के लिए सहायक निवेशक कुमार सर्वानंद, पूर्णियी व अररिया के लिए अधीक्षण अभियंता सुरेश कुमार तिवारी और कटिहार व किशनगंज के लिए अधीक्षण अभियंता उमाकांत ठाकुर शामिल हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464