गणतंत्र दिवस के मौके पर देश में सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों में इस वर्ष बिहार के चार आईपीएस सहित 31 पुलिसकर्मियों को यह प्रतिष्ठित राष्ट्रपति पदक मिलेगा.

विनायक विजेता

अतिविशिष्ट सेवा के लिए यह पुरस्कार जो पीपीएमडी अवार्ड के नाम से भी जाना जाता है, के लिए बिहार से इस वर्ष दो अधिकारियों का चयन किया गया है.
इनमें डीआईजी के सीआईडी, बिनाद कुमार और निगरानी में डीएसपी पद पर तैनात रामकृष्ण पोद्दार का नाम शामिल है. पुलिस विभग में उत्कृष्ठ या सराहनीय सेवा के लिए मिलने वाला पीपीएमएस पदक इस वर्ष बिहार के 17 पुलिसकर्मियों को मिलेगा.

जिन लोगों को यह प्रतिष्ठित सम्मान मिलेगा उनमें कोशी के ,डीआईजी संजय सिंह, गया एसपी मो. अख्तर हुसैन, निगरानी ब्यूरो के एसपी अजीत कुमार राय, बीएमपी में तैनात एसआई विजय कुमार खत्री, बीएमपी-14 के इंस्पेक्टर जगत नारायण चौधरी, स्पेशल ब्रांच में एसआई अनवर आलम, बीएमपी दरभंगा में एसआई रामजी सिंह, रेल पुलिस जमालपुर के हवलदार महेश्वर सिंह, बीएमपी-14 में हवलदार राजदेव सिंह, जमालपुर रेल पुलिस में कांस्टेबल चंदा रानी, डीजीपी कार्यालय में पदस्थापित कांस्टेबल सरिता चौधरी, कपिलदेव चौधरी व परशुराम उपाध्याय, बीएमपी-14 में कार्यरत दीवान मिराज खान, पटना पुलिस लाईन में कार्यरत कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह, निगरानी विभाग में एस आई सतीश चंद्र दास व कांस्टेबल जमशेद खान का नाम शामिल हैं.

राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक के लिए मोतिहारी के एसपी गणेश कुमार, एसडीपीओ स्तर के अधिकारी कौलेश्वर पासवान, डीएसपी नीरज कुमार सिंह, एसआई चंद्रभूषण मिश्रा व ओमप्रकाश, जूनियर कमांडो धनराज कुमार, धीरज थापा, अजय कुमार चौधरी, जय राम सिंह व प्रकाश कुमार शर्मा, कांस्टेबल अनिरुद्ध कुमार पंडीत व कांस्टेबल नंदू राम का चयन किया गया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464