बिहार कैडर के आईपीएस अधिकारी अनिल सिन्हा को चनय समिति ने सीबीआई केस्पेशल डायरेक्टर के पद के लिए चुना है.

अनिल सिन्हा बिहार कैडर के आईपीएस हैं
अनिल सिन्हा बिहार कैडर के आईपीएस हैं

अगर सिन्हा का चयन अंतिम रूप से हो जाता है तो वह सीबीआई के दूसरे सबसे बड़े अधिकारी होंगे.

वह 1978 बैचे के आईपीएस अधिकारी हैं और फिलहाल केंद्रीय सतर्कता आयोग में अतिरक्त सचिव के पद पर हैं.

अभी रंजीत सिन्हा सीबीआई के निदेशक हैं और बिहार कैडर के 1974 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इस प्रकार सीबीआई का नेतृत्व जूनियर और सीनियर सिन्हा मिलकर करेंगे.
समझा जाता है कि जूनियर सिन्हा, सीनियर सिन्हा के काफी करीब हैं.

जबकि सीनियर सिन्हा और सीबीआई के वर्तमान निदेशक दिसम्बर 2012 में पद संभाला था. सीबीआई निदेशक का कार्यकाल दो सालों का होता है.

रंजीत सिन्हा इस से पहले भी सीबीआई में काम कर चुके हैं. वह पटना में सीबीआई के डीआईजी रह चुके हैं.वह बिहार के पूर्व आईपीएस अधिकारी जी नारायण के दामाद हैं.

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427