पटना में वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने बिहार की जनता की उम्मीदें बढ़ाते हुए कहा है कि एक महीना में बिहार के विशेष राज्य दर्जा का मामला तय कर लिया जायेगा.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में चिदंबरम ने कहा कि विशेष दर्जे का मापदंड पुनर्निधारित करने के लिये एक कमेटी का गठन किया जा रहा है और उन्हें भरोसा है कि बिहार नये मापदंड पर निश्चित रूप से खरा उतरेगा.
उन्होंने कहा कि यह कमेटी एक माह के अंदर अपनी रिपोर्ट दे देगी और इस रिपोर्ट के आधार पर ही विशेष राज्य दर्जे के संबंध में कोई फैसला किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि विशेष दर्जे के संबंध में संसद में उन्होंने जो भी कहा था उसे वह पूरा करेंगे.
पी. चिदंबरम ने कहा कि जो नये मापदंड बनेंगे उस पर निश्चित रूप से बिहार खरा उतरेगा.