2009 से स्टार्ट अप्स और निवेशकों के बीच सेतु का काम कर रहे हैं
नौकरशाही डेस्क, पटना
छपरा के रहने वाले हिमांशु को दुनिया की मशहूर बिजनेस पत्रिका फोर्ब्स किंग ऑफ क्राउड फंडिग से नवाजती है. वह 2009 से स्टार्ट अप्स और निवेशकों के बीच सेतु का काम कर रहे हैं. राजधानी नयी दिल्ली में पेशे से चार्टर्ड एकाउंटेंट हिमांशु की वेबसाइट एंगल पैसा डॉट कॉम (www.anglepaisa.com) नये आंत्रप्रेन्योर को रास्ता दिखाती है. उन्हें फंड के लिए जूझना नहीं है, बल्कि अपने आइडिया पर काम करना है और आसानी से फंड लेकर बिजनेस को ग्रोथ देना है. हिमांशु जर्मनी, कनाडा और यूएस की जानी मानी कंपनियों को वित्तीय सहायता भी मुहैया कराती है. यही नहीं वे आयकर रिटर्न भरने के लिए हैलो टैक्स नामक एप के जरिये चुटकियाें में यह काम करना सीखाते हैं. उन्हें क्राउड फंडिंग के लिए दुनिया भर से सम्मान मिले हैं. इसके अलावा सीआइआइ और फिक्की भी सम्मानित कर चुकी है.
क्या कहते हैं हिमांशु?
हिमांशु कहते हैं कि बिहार मेरी मातृभूमि है, बिहार के विकास के लिए जो भी बन पड़ेगा वे करते हैं. बिहार में लोगों के पास आइडिया है, लेकिन फंड की कमी के कारण उनके आइडिया को पंख नहीं लग पाते हैं. वहीं कुछ इन्वेस्टर्स एेसे हैं जिन्हें अच्छे आइडिया चाहिए. हम इन्हीं दोनों के बीच सेतु का काम करते हैं.