बिहार में असेम्बली चुनाव के मद्देनजर जहां सभी बड़ी पार्टियों ने अपने-अपने गठबंधन की घोषणा कर दी है वहीं अनेक सामाजिक संगठनों ने  एनडीए व जनता गठबंधन से अगल तीसरे मोर्चे पर विचार विमर्श शुरू कर दिया है.DSC_1246 (2)

इस सिलसिले में शनिवार को समाज बचाओ आंदोलन के नेताओं ने अनेक संगठनों के साथ बैठक की.

इसे बैठक में राष्ट्रीय जनवादी पार्टी सोशलिस्ट, राष्ट्रीय जन पार्टी, अति पिछड़ा पार्टीय, समता दल के नेताओं ने भाग लिया.

समाज बचाओ आंदोलन के नेता काशिफ युनूस ने बताया कि इस अवसर पर तमाम संगठनों ने तय किया कुछ दिनों में बिहार के लिए एक ऐसा अजेंडा ड्राफ्ट किया जाये जो बिहार की जनता के लिए सर्वश्रेष्ठ हो.

बैठक में मुस्लिम रिजर्वेशन, वक्फ की सम्पत्ति, न्यायपालिका में आरक्षण,  देने का कानून बनाने के अलावा छात्रों को  ब्याज रहित कर्ज देने और शराबबंदी जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को चुनावी एजेंडे के रूप में शामिल करने की बात कही गयी.

इस मीटिंग में काशिफ युनूस के अलावा सतीश प्रसाद सिंह, ओमप्रकाश लड्डन मल्लिक, सैलैश कुमार प्रसाद, एडवोकेट आजमी बारी और अमित पासवान समेत अनेक लोग मौजूद थे.

फोटो- काशिफ युनूस (बीच में) अन्य नेताओं के साथ

By Editor

Comments are closed.


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427