बिहार सरकार के गृह विभाग ने गुरुवार को डीएसपी स्तर के 23 अधिकारियों का तबादला कर दिया है.dsp

जिन पुलिस अफसरों के तबादले हुए हैं उनमें बीएमपी, एसटीएफ या फिर विशेष शाखा में तैनात थे.
इन अधिकारियों को एएसपी बनाया गया है तथा एसडीपीओ का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है.

1. आर्थिक अपराध इकाई में तैनात डीएसपी अनिल कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक गोपालगंज बनाया गया है तथा गोपालगंज सदर एसडीपीओ का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है.
2. एसटीएफ में डीएसपी के रूप में तैनात संजय कुमार को डीएसपी आर्थिक अपराध इकाई बनाया गया है.
3. एसडीपीओ, फारबिसगंज विकास कुमार को एएसपी, भोजपुर तथा एसडीपीओ भोजपुर, सदर का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है.
4. पटना के डीएसपी विधि-व्यवस्था, विवेकानंद को अपर पुलिस अधीक्षक, सीवान की जिम्मेदारी दी गयी है व उनके पास एसडीपीओ सीवान, सदर का प्रभार भी रहेगा.
5. एसडीपीओ, शिवहर, एमएस वकील अहमद को अपर पुलिस अधीक्षक, जहानाबाद व एसडीपीओ, जहानाबाद सदर का अतिरिक्त प्रभार भी रहेगा.

6. डीएसपी निगरानी अन्वेषण ब्यूरो, अश्विनी कुमार को एएसपी, निगरानी ब्यूरो, पुलिस नियंत्रण कक्ष में डीएसपी के रूप में तैनात किया गया है.
7. दिलीप कुमार मिश्र को एएसपी सहरसा,.
8. डीएसपी विधि-व्यवस्था, भागलपुर मो. फरोगउद्दीन को एएसपी, भागलपुर व डीएसपी (विधि-व्यवस्था) का अतिरिक्त प्रभार.
9. बीएमपी-2 में डीएसपी, रवींद्र रजक को एएसपी, बिहार पुलिस अकादमी.
10. , एसडीपीओ, त्रिवेणीगंज, सुपौल मृत्युंजय कुमार चौधरी को एएसपी, शेखपुरा.

11. डीएसपी पुलिस मुख्यालय मुजफ्फरपुर, राशीद जमां को एएसपी, मुजफ्फरपुर तथा पुलिस उपाधीक्षक (पूर्वी) मुजफ्फरपुर का अतिरिक्त प्रभार.
12. पुलिस उपाधीक्षक (पूर्वी) मुजफ्फरपुर, अरविंद कुमार गुप्ता को अपर पुलिस उपाधीक्षक, वैशाली.
13. एसडीपीओ सारण, रवींद्र कुमार को एएसपी, सारण, मुख्यमंत्री सुरक्षा में तैनात.
14. डीएसपी, पीके मंडल को अपर पुलिस अधीक्षक, मोतिहारी.
15. पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) पटना, अशोक कुमार सिन्हा को एएसपी, मुख्यालय.

16. पुलिस उपाधीक्षक, बीएमपी-16, आमीर जावेद को एएसपी, समस्तीपुर.
17. डीएसपी, एसटीएफ संजय कुमार सिंह को एएसपी, मुंगेर.
18. एसडीपीओ, बारसोई, राजीव रंजन को एएसपी, अररिया.
19. डीएसपी, विशेष शाखा, छोटे लाल प्रसाद को अपर पुलिस अधीक्षक, कटिहार.
20. आर्थिक अपराध इकाई के डीएसपी नीलेश कुमार को अपर पुलिस अधीक्षक, सचिवालय सुरक्षा.

21. अपर पुलिस अधीक्षक, गया शफीउल हक को अपर पुलिस अधीक्षक जमुई.
22. बिहार पुलिस अकादमी में अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार लाल को अपर पुलिस अधीक्षक रोहतास व एसडीपीओ डेहरी का अतिरिक्त प्रभार.
23. तथा बीएमपी-12 में डीएसपी के रूप में तैनात नंदकिशोर राम को एसडीपीओ शिवहर बनाया गया है.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464