बिहार के दो आईपीएस अधिकारी सहित 23 पुलिसकर्मियों को उनकी सराहनीय सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक देने की घोषण की गई है. जानिये किन-किन को मिला पुरस्कार

मृत्युंजय कुमार सिंह
मृत्युंजय कुमार सिंह

विनायक विजेता

प्रति वर्ष गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पूर्व घोषित होने वाले ऐसे नामों मे ंइस वर्ष भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी तथा वर्तमान में आईजी, एसटीएफ सुुशील एम खोपड़े व वर्तमान में भागलपुर रेंज के डीआइजी उपेन्द्र कुमार सिन्हा अरविन्द कुमार गुप्ता, डीएसपी संजय कुमार सिंह व सीआईडी में तैनात व वर्तमान में बिहार पुलिस एसोशिएशन के अध्यक्ष मृत्य़न्जय कुमार सिंह को राष्ट्रपति वीरता पदक से नवाजा गया है।

एस एम खोपड़े जब 2010 में शहाबाद रेंज के डीआईजी थे तब बक्सर के एसपी उपेन्द्र कुमार सिन्हा थे। उस वक्त अरविन्द कुमार गुप्ता डीएसपी बक्सर व संजय कुमार सिंह एसटीएफ के डीएसपी थे।

 

वीरता पुरस्कार पाने वाले पांचों लोगों को 2010 में यूपी और बिहार का आतंक माने जाने वाले कुख्यात डकैत सुरेश राजभर को उसके आठ साथियों सहित मुटभेड़ में मार गिराने और आठ रायफल और साढ़े पांच सौ कारतूस बरामद किया था।

मृत्युंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पटना से बक्सर गई गई एसटीएफ की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप की टीम ने कई घंटो तक चले इस मुटभेड़ के बाद इन आठों डकतों को मार गिराया था।

 

 

विशिष्ठ सेवा के लिए इस वर्ष मात्र एक पुलिस पदाधिकारी का चयन हुआ है। चंपारण रेंज के डीआईजी गोपाल प्रसाद को राष्ट्रपति के विशिष्ठ सेवा के लिए पुलिस पदक के लिए चुना गया है

 

 

जबकि सराहनीय सेवा पदक के लिए 17 पुलिस कर्मियों का चयन हुआ है।

 

 

जिन पुलिसकर्मियों का चयन सराहनीय सेवा के लिए हुआ उनमें ट्रैफिक सार्जेंट अनिल कुमार, आर्थिकअपराध इकाई मेंपदस्थापित इंस्पेक्टर विनय कृष्णश् सीआईडी में पदस्थापित श्रीमति भावन वर्मा, सतर्कता जांच ब्यूरो में पदस्थापित श्रीमति सुदेश यादव, इसी विभाग में स्टेनों के पद पर पदस्थापित अंजनी कुमार श्रीवास्तव, सीआइडी केदारोगा विजय कुमार सिंह, बीएमपी मेंहवलदार केपद पर पदस्थापित मदन तिवारी, विशेष शाखा मेंहवलदार बारा बाबू सिंह व नरेन्द्र कुमार दूबे, चालक सह हवलदार रमेश नाथ चौधरी, डीजी कार्यालय मेंपदस्थापित कांस्टेबल मदन सिंह व सुरेन्द्र कुमार मंडल, पुलिस मुख्यालय मेंपदस्थापित हवलदार संजय कुमार चाौधरी, पटना में पदस्थापित कांस्टेबल शैलेन्द्र कुमार पांडेय व मुकुल कुमार और सीआईडी मेंपदस्थापित कांस्टेबल एमडी नसीम व प्रसन्न कुमार का नाम शामिल है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464