राज्‍य सकरार ने बिहार पुलिस सेवा के 10 अधिकारियों का तबादला कर दिया है । इसकी अधिसूचना जारी कर दी गयी है। सीतामढ़ी के अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार कोस्टाफ ऑफिसर प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, पटना में पदस्‍थापित किया गया है ।

 

रोहतास अपर पुलिस अधीक्षक अभय कुमार लाल को  स्टाफ ऑफिसर प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, दरभंगा में भेजा गया है ।

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के एसपी खैरुद्दीन अंसारी को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में एसपी बनाया गया है । अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सहरसा  दिलीप कुमार मिश्रा को स्टाफ ऑफिसर प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय भागलपुर में भेजा गया है । पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे एसएम वकील अहमद को स्टॉफ ऑफिसर प्रक्षेत्रीय पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, मुजफ्फरपुर में भेजा गया है ।

 

अपर पुलिस अधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो  अश्विनी कुमार को पुलिस अधीक्षक, निगरानी अन्वेषण ब्यूरो बनाया गया है । पदस्थापन की प्रतीक्षा में रहे संजय भारती को अरवल का अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है । नव प्रोन्नत पुलिस उपाधीक्षकअभय नारायण सिंह को  पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ की जिम्‍मेवारी सौंपी गयी है । पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ अमित शरण को पुलिस उपाधीक्षक एटीएस बनाया गया है । पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ आनंद कुमार पांडेय को पुलिस उपाधीक्षक, एटीएस बनाया गया है।

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464