बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने शुक्रवार की देर रात को दारोगा बहाली की प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया. अवर सेवा आयोग द्वारा ली गई इस परीक्षा में दारोगा के 1717 पदों के लिए हुई प्रारंभिक लिखित परीक्षा में कुल 29,359 अभ्यर्थी सफल हुए हैं. सफल अभ्यर्थियों को अब मुख्य परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा.

नौकरशाही डेस्‍क

बिहार पुलिस में दारोगा के 1717 पदों के लिए चार लाख 28 हजार 200 आवेदन आये थे. 11 मार्च और 15 अप्रैल को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गयी थी. इसके लिए सूबे में 708 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे. इनमें तीन लाख 59 हजार 932 अभ्यर्थी शामिल हुए. खबर है आयोग जल्द ही मेंस की परीक्षा ले सकती है.

अब इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए अभ्यर्थी मुख्य परीक्षा में शामिल होंगे. मालूम हो कि दारोगा बहाली में सरकार ने महिलाओं के लिए 35 प्रतिशत पद आरक्षित कर रखा है. पीटी परीक्षा में अनुसूचित जनजाति वर्ग के 120 महिला व पुरुष, पिछड़ा वर्ग से 2280 पुरुष-महिलाएं और अत्यंत पिछड़ा वर्ग से 3860 पुरुष व महिलाओं को उत्तीर्ण घोषित किया गया है. अभ्यर्थी अपना रिजल्ट www.bpssc.bih.nic.in पर क्लिक कर के देख सकते हैं.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427