बिहार बंद कराने के दौरान आरजेडी लालू प्रसाद और उनके सैकड़ों समर्थकों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्हें टमटम समेत बीएमपी में हिरासत में पहुंचाया गया जबकि उनके समर्थकों को बसों में भर कर ले जाया गया.
लालू प्रसाद जातिगत जनगणना के खुलासे की मांग को लेकर केंद्र सरकार की चुप्पी के खिलाफ बिहार बंद का आह्वान किया था.
राजद के बिहार बंद सुबह से ही असर दिखाने लगा था. राज्य के कई इलाकों में बंद समर्थक सड़कों पर उतर आए । राजधानी पटना में भी कई जगह सड़क पर जाम लगाकर आगजनी की की गयी. बंद कराने के दौरान भागलपुर में राजद क जिलाध्यक्ष पर एक दुकानदार ने चाकू से हमला कर घायल कर दिया.
बंद के समर्थन में राजद प्रमुख लालू यादव भी टमटम पर सवार होकर राजधानी के डाक बंगला चौराहा पर निकले। उनके साथ हजारों राजद कार्यकर्ताओं की भीड़ थी। लालू ने कहा कि पंजाब के गुरदासपुर में हुआ आतंकी हमला मोदी सरकार की चूक है। लालू ने कहा कि उन्होंने यह बंद जातिगत जनगणना के आंकड़े जारी करने की मांग को लेकर किया है