बिहार विद्यालय परीक्षा समिति बीएसईबी ने 2017 के मैट्रिक की परीक्षा का रिज्लट जारी कर दिया है. बोर्ड चेयरमैन आनंद किशोर ने रिज्लट जारी करते हुए कहा कि इसबार रिजल्ट संबंधी कोई  विवाद नहीं होगा.

इससे पहले 12 वी का रिजल्ट आने के बाद 65 प्रतिशत छात्र फेल होगये थे जिसके कारण बड़े पैमाने पर हंगामा हुआ था.

इस बार 10वीं का रिजल्ट देर से आने की वजह भी 12वी के परिणाम में हुए विवाद थे.

बिहार बोर्ड में 8 लाख 56 हजार से अधिक बच्चे पास हो गए हैं। बिहार बोर्ड मैट्रिक में 51.37 प्रतिशत छात्र और 40 फीसदी से अधिक छात्राएं पास हो गई हैं।

इस बार की परीक्षा में छात्रों के लिए सबसे राहत की बात यह है कि इस बार बोर्ड ने पहले ही ग्रेस मार्क घोषित कर दिया है. बोर्ड के अनुसार अगर छात्र एक विषय में फेल है तो उसे 8 अंक तक ग्रेस दिया जा सकता है जबकि अगर वह 2 विषय में फेल है तो उसे प्रति विषय के हिसाब से 4-4 अंक का ग्रेस दिया जा सकता है.

 

 

10 वी का रिजल्ट इन वेबसाइट्स पर देखा जा सकता है.www.biharboard.ac.in  
www.srsec.bsebbihar.com  
www.biharboard.org.in  
www.skillmissionbihar.org 

 

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427