– बिहार बोर्ड ने एजेंसी का किया चयन, इसी महीने से काम शुरू करेगी एजेंसी
पटना
बिहार बोर्ड का अब पूरी तरह प्राइवेटिकरण हो गया है. अब बोर्ड के आइटी सेक्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर, एग्जामिनेशन और मैनेजमेंट के सारे काम अब एजेंसी को देखेगी. समिति ने इसके लिए एजेंसी का चयन कर लिया है. एएस इंफोस्पार्क टेक्नोलॉजिज प्राइवेट लिमिटेड को यह जिम्मेवारी दी गयी है. यह एजेंसी समिति की परीक्षा पद्धति में सुधार एवं बेहतरी के लिए परामर्श के देने के साथ-साथ बाकि के काम करेगी. समिति ने पूर्ववर्ती छात्र-छात्राओं के अंकपत्र के रिकाॅर्ड के डिजिटलाइजेशन एवं समिति कार्यालय का वर्क फ्लो ऑटोमेशन के लिए भी एजेंसी का चयन करने जा रही है. इसके लिए जल्द ही टेंडर निकाले जायेंगे. इसके अलावा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और परीक्षा फाॅर्म भरने के लिए भी एजेंसी लगायी जायेगी. समिति में गुरुवार को कई पदों के लिए इंटरव्यू का भी आयोजन किया गया था. इसमें 29 स्टेनोग्राफर रखे गये हैं. साथ ही एक प्रशासनिक पदाधिकारी निशिकांत तिवारी और सिस्टम एनालिस्ट के पद पर चंदन श्री को नियुक्त किया है. इसे बोर्ड की बैठक में भी अनुमोदित कर दिया गया.