बिहार विद्यालय परीक्षा समिति इंटर साइंस की 2015 की परीक्षा में समस्तीपुर के विकास कुमार सिंह 429 अंक लेकर टॉप घोषित किये गये हैं. इस बार कुल 88.97 फीसदी परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।
पिछले वर्ष की तरह इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी. इस बार 90.11 फीसदी छात्राएं सफल रही हैं जबकि 88.58 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं. विकास कुमार, समस्तीपुर (429) अंक लेकर टॉप पर रहे। जबकि यशस्वी कश्यप (426) दूसरे स्थान पर, विश्वजीत कुमार (426) अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। खास बात यह है कि इस बार  मेधा सूची में टाप 10 में  पटना का एक भी छात्र नहीं है।  शिक्षा मंत्री पी के शाही ने परीत्राफल घोषित किया।

बिहार के टॉपर छात्रों की सूची

  1. विकास कुमार सिंह, विद्यापति प्लस टू स्कूल, मोबाजीतपुर, समस्तीपुर – 10085 – 429 अंक
    2. यशस्वी कश्यप, विद्यापति प्लस टू स्कूल, मोबाजीतपुर, समस्तीपुर 10371 – 426 अंक
    3. विश्वजीत कुमार, कृषक कॉलेज, डेभा, बखरी, नवादा, 10631 – 425 अंक
    4. यशोरंजन, जगदम कॉलेज, छपरा, 10516, 425 अंक
    5. मोहम्मद हकीब, एलसी कॉलेज, पतवार बलुआहा, सहरसा, 10478, 425 अंक
    6. संजना दास शिवानी, गायत्री प्रोजेक्स गर्ल्स इंटर स्कूल, कौवाकोल, 10151 -424 अंक
    7. प्रिया भारती, नारवीगंज कॉलेज, नवादा, 10139, 423 अंक
    8. शुभम झा, कृषक कॉलेज डेढा, पकरीबरवान नवादा, 10171, 423 अंक
    9. सुशील कुमार शर्मा, बीआरबी प्लस टू स्कूल, अनदौर, समस्तीपुर, 10107, 423 अंक
    10. सूरज कुमार, केएलएस कॉलेज, नवादा, 10570, 422 अंक
    11. शाश्वत, डॉ गंगा रानी सिन्हा कॉलेज, नवादा, 10552, 422 अंक
    12. शिवानंद कुमार, डॉ एस मिश्र कॉलेज, गतिरामनगर, समस्तीपुर, 10354, 422 अंक

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464