बिहार में एक लोकसभा व दो विधानसभा का उपचुनाव हो रहा है. इस बीच तेजस्वी यादव ने भभुआ औऱ जहानाबाद के अल्पसंख्यक बहुल इलाके में ईवीए की गड़बड़ी का आरोप सच साबित हुआ है. कैमूर के डीएम ने इस बात को स्वीकार कर लिया है कि हां ईवीएम में खराबी आई है.
भभुआ उपचुनाव में काँग्रेस के उम्मीदवार शंभू सिंह पटेल ने आरोप लगाया है कि बड़ी संख्या में ईवीएम खराब है. उन्होंने डीएम पर आरोप लगाया कि इस मामले की शिकायत की गयी तो डीएम फोन तक नहीं उठा रहे हैं. इस बीच भुभुआ के डीएम ने स्वीकार किया है कि 21 ईवीएम खराब निकले हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि ईवीएम एक्सपर्ट की कमी है.
उन्होंने कहा कि उनके मोबाइल में गड़बड़ी जिस कारण लोगों से बात नहीं हो पा रही है.
ईवीएम में गड़बड़ी की बात को राजद नेता तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर साझा किया है. उन्होंने कहा कि जहानाबाद के अल्पसंख्यक बहुल इलाके में ईवीएम खराब है जिसके कारण समुदाय के लोगों को वोट देने में दिक्कत आ रही है.
उधर भभुआ, ईवीएम खराब होने की कांग्रेस की शिकायत, निर्वाचन विभाग ने आरोप को लेकर डीएम से मांगी जानकारी है.
गौरतलब है कि अररिया लोकसभा के अलावा भभुआ और जहानाबाद विधानसभा के लिए आज रविवार को उपचुनाव हो रहे हैं. इन तीनों सीटों के सीटिंग प्रत्याशियों की पिछले दिनों मौत हो गयी थी.