राष्ट्रीय जनता दल  के प्रदेश प्रवक्ता और विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने आरोप लगाया है कि नीतीश कुमार के शासनकाल में बिहार में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट हो गई है।

श्री शाहीन ने आज समस्तीपुर विधानसभा क्षेत्र में अपने विधायक कोष से करीब एक करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्वघाटन के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध के कारण लोग अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। हाल के दिनों में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ी है। उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सत्ता की लालच में जनता के साथ विश्वासघात कर महागठबंधन से अलग हो गयें।

राजद विधायक ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी  और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ  की कठपुतली के रूप में श्री कुमार शासन चला रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव मे भाजपा गठबंधन की हवा निकल जायेगी। आगामी लोकसभा के चुनाव मे बिहार की सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है। इस अवसर पर राजद के वरिष्ठ नेता फैसल आलम मन्नू और मोहम्मद खालिक समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427