बिहार सरकार ने शनिवार देर शाम भारतीय पुलिस सेवा (IPS) के कई अधिकारियों का ट्रांसफर – पोस्टिंग कर दिया है. साथ ही बीएमपी 10 की समादेष्टा गरिमा मल्लिक (2006) को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक का और बीएमपी 14 की समादेष्टा किम (2008) को बीएमपी 1 की समादेष्टा का भी प्रभार सौंपा गया है.
नौकरशाही डेस्क
गृह विभाग की जारी अधिसूचना के अनुसार, 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी नवल किशोर सिंह को अपराध अनुसंधान विभाग का पुलिस अधीक्षक (डी) बनाया गया है. वे अब तक पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (प्रशिक्षण) थे. वहीं, 2006 बैच के आईपीएए अधिकारी पंकज कुमार राज को पुलिस महानिरीक्षक के सहायक (प्रशिक्षण) के पद पर पदस्थापित किया गया है. तत्काल में वे राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे. इसके अलावा पदस्थापना के लिए प्रतीक्षारत साल 2006 बैच के आईपीएस अधिकारी सिद्धार्थ मोहन जैन को राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक की जिम्मेवारी दी गई है.