बिहार में मंगलवार को हुई मानसूनी बारिश के दौरान बिजली गिरने से 45 लोगों की मौत हो गई.
ये मौतें पटना, नालंदा और औरंगाबाद में हुई हैं. सबसे ज्यादा 8 लोगों की जान पटना में गयी है जबकि बक्सरस रोहतास, भोजपुर में चार-चार लोगों की जानें गयी हैं. सी तरह कैमूर, मुंगेर और गया में भी बिजली गिरने से लोगों की जान गयी है. खबरों के मुताबिक कटिहार, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, किशनगंज, आरा व मुंगेर में भी ठनका गिरने से लोगों की जान गयी है.
राज्य के आपदा प्रबंधन विभाग ने इन मौतों की पुष्टि की है.
मिली जानकारी के अनुसार संबंधित ज़िला प्रशासन द्वारा मारे गए सभी लोगों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है.
उनके परिवारों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा दिया जा रहा है.