वर्ष 2017 बिहार क्रिकेट के लिए हर दिन कुछ न कुछ अच्छी खबर ले कर आ रहा है. पिछले दिनों आईपीएल में बिहार को जगह मिलने की उम्मीद जगी तो अब बिहार सरकार ने 6 अरब की लागत से इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने का फैसला ले लिया है.
बुधवार को बिहार कैबिनेट की हुई बैठक में यह फैसला लिया गया. उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस दिशा में कदम बढ़ना शुरू हो जायेगा. अभी हाल ही में सुप्रीम कोर्ट द्वारा बीसीसीआई के अध्यक्ष पद से अनुराग ठाकुर को हटाया था. इसके बाद राज्य क्रिकेट बोर्ड के तौर बिहार क्रिकेट एसोसियएशन की मान्यता का रास्ता खुल गया है.
पढ़ें- आईपीएल10 में खेलेगी बिहर की मगध वॉरियर
इसके बाद यह भी खबर आयी थी कि कई कार्पोरेट घराने बिहार के लिए मगध वारियर टीम की शुरुआत करने में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. और अब इंटरनेशल स्तर के क्रिकेट स्टेडियम की शुरूआत का फैसला बिहार कैबिनेट ने लिया है.
हालांकि पटना में मोईनुल हक स्टेडियम है लेकिन इसका आकार छोटा माना जाता है. यहां पर अंतरराष्ट्रीय मैच भी हुए हैं.
राजगीर में नया स्टेडियम बनाने का फैसला के बाद अब युवाओं में उत्साह और बढ़ेगा.