बिहार में राजस्‍व वसूली 25521 करोड़ पहुंचा

बिहार में 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में कर संग्रह 25.86 प्रतिशत बढ़कर 25521 करोड़ रुपये पर पहुंच गया जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष में यह 20277 करोड़ रुपये रहा था। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि वाणिज्य कर विभाग ने वित्त वर्ष 2018-19 में 25521 करोड़ रुपये का कर संग्रह किया है, जो वित्त वर्ष 2017-18 के 20277 करोड़ रुपये के मुकाबले 25.86 प्रतिशत अधिक है। 


विभाग ने हालांकि 31 मार्च को समाप्त हुए वित्त वर्ष में 27 हजार करोड़ रुपये कर संग्रह का लक्ष्य निर्धारित किया था। लेकिन, लक्ष्य से 5.48 प्रतिशत कम 25521 करोड़ रुपये कर संग्रह हो पाया। सूत्रों ने बताया कि वित्त वर्ष 2018-19 में हुए कुल कर संग्रहण में केवल 2571 करोड़ रुपये ही प्रतिपूर्ति के रूप में प्राप्त हुई है। इसके अलावा प्राप्त कर राजस्व राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी), एकीकृत जीएसटी और गैर जीएसटी तथा पुराने बकाये से वसूल की गई है।

इस वित्त वर्ष में पेशा कर से भी पहली बार 116 करोड़ रुपये से अधिक का राजस्व संग्रहित किया गया है, जो पिछले वित्त वर्ष में संग्रहित राजस्व से 31.40 प्रतिशत अधिक है। जीएसटी के अधीन कुल दो लाख 40 हजार से अधिक करदाताओं ने मार्च 2019 में विवरणी दाखिल की एवं अपने कर का भुगतान किया। इसके लिए विभाग ने विशेष अभियान चलाया था। हालांकि कर संग्रह का कार्य अभी भी जारी है।

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5427