बिहार में लचर कानून-व्यवस्था के विरोध में 12 घंटे बंद रहे पेट्रोल पंप, सरकार को डेढ़ करोड़ से अधिक का नुकसान

एसोसिएशन के अध्यक्ष बृजेंद्र कुमार सिन्हा ने बताया कि अगर इसके बाद भी हमारी सुरक्षा व्यवस्था और मांगों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई तो 16 अप्रैल के बाद किसी दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि विगत अापराधिक घटनाओं को देखते हुए संबंधित थानों के थानाध्यक्षों को अविलंब निलंबित किया जाये, क्योंकि किसी भी लूटकांड में लूटी गयी रकम बरामद नहीं हो सकी है. इसके अलावे जिले के हर पेट्रोल पम्प पर स्थायी रूप से 24 घंटों के लिए दो सशस्त्र पुलिस की नियुक्ति की जाये. एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने बताया कि पिछले छह माह में पटना जिले के आठ पेट्रोल पंपों को निशाना बनाते हुए अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया, लेकिन घटना में शामिल अपराधियों को पकड़ने में पुलिस पूरी तरह विफल रही है.

पटना. 

बिहार में लचर कानून-व्यवस्था के विरोध में 12 घंटे बंद रहे पेट्रोल पंप, सरकार को डेढ़ करोड़ से अधिक का नुकसान
बिहार में लचर कानून-व्यवस्था के विरोध में 12 घंटे बंद रहे पेट्रोल पंप, सरकार को डेढ़ करोड़ से अधिक का नुकसान

बिहार में लचर कानून व्यवस्था के विरोध में पटना पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के आह्वान पर मंगलवार को पटना जिले के सभी 156 पेट्रोल पंप सुबह छह से शाम छह बजे तक बंद रहे. पेट्रोल पंप पर बढ़ती अापराधिक घटनाओं के विरोध में बंद किया गया था. बंद से राज्य सरकार को लगभग डेढ़ करोड़ से अधिक रुपये के राजस्व का नुकसान होने का अनुमान है. 12 घंटे की बंदी के दौरान लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. जबकि, इस संबंध में कई बार जिला प्रशासन के वरीय अधिकारियों से मुलाकात कर जानकारी दी गयी, लेकिन आज तक किसी भी अपराधी की गिरफ्तारी नहीं हुई है और न राज्य सरकार ने किसी तरह की कोई कार्रवाई की है. उन्होंने बताया कि अपनी सुरक्षा और कर्मचारियों के जान-माल की सुरक्षा को लेकर पेट्रोल पंप बंद रखने का निर्णय लिया गया. उन्होंने ने बताया कि पटना जिले से हर पेट्रोल पंप से लगभग 20 लाख रुपये राजस्व हर माह राज्य सरकार के खाते में जाता है. उसके बावजूद पेट्रोल पंप पर हो रही घटनाओं पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. पेट्रोल पंप बंद होने के कारण आज सरकारी विभाग को तेल की आपूर्ति नहीं हो सकी. मिली जानकारी के अनुसार सरकारी विभाग को मुख्य रूप से गैसौलिन सर्विस (आर ब्लाॅक), आरएन अग्रवाल सर्विस (बांस घाट )और एसएल मिश्रा सर्विस (गांधी मैदान) पेट्रोल पंप से सरकारी विभाग को किया जाता है. लेकिन, बंदी के कारण आपूर्ति नहीं की गयी. जबकि, चालकों ने दबाव बनाने का प्रयास किया. पेट्राल पंप बंद रहने का फायदा खुदरा बेचनेवाले दुकानदारों ने जम कर उठाया. इन दुकानदारों ने 100 रुपये प्रति लीटर पेट्रोल बेची. राजेंद्र नगर दिनकर गोलंबर स्थित पेट्रोल के पास खुदरा दुकानदारों ने लोगों से मनमाना कीमत वसूला. चाह कर भी लोग कुछ नहीं कर पाये. इसी तरह गांधी मैदान, दानापुर, कंकड़बाग, पटना सिटी, फुलवारीशरीफ, बेली रोड इलाके में भी परेशान लोग ऊंची कीमत पर पेट्रोल खरीदने को मजबूर देखे गये.

By Editor


Notice: ob_end_flush(): Failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/naukarshahi/public_html/wp-includes/functions.php on line 5464