बिहार में लगातार बढ़ते अपराध की आंच अब सत्ता के गिरेबान तक पहुंच चुकी है. हाल ही में सीएम नीतीश के काफिले पर पत्थरबाजी हुई थी और अब जदयू विधायक वीमा भारती के अतिसुरक्षित घर के पांच ताले तोड़ के चोरी की घटना हुई है.
चोरी की यह घटना पूर्णिया के भवानीपुर स्थित घर से बेखौफ चोरों ने विधायक के दस लाख रुपये के गहने तो ले ही गये साथ ही पिस्टल के दो दर्जन कारतूस भी ले उड़े.
विधायक के भाई अशोक मंडल का कहना है कि उनका परिवार सरस्वती पूजा के आयोजन में व्यस्त था, तभी इस घटना को अंजाम दिया गया.
भवानीपुर थाना प्रभारी संतोष मंडल ने बताया कि इस मामले में विधायक बीमा भारती के आवेदन पर विजय पासवान और सुनील पासवान पिता स्वर्गीय चंचल पासवान समेत कुछ अज्ञात पर चोरी की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
विधायक बीमा भारती ने विजय और सुनील पासवान की संलिप्तता की आशंका जताई कि वह घटना के समय पर नहीं थीं वरना वे मेरी हत्या भी कर सकते थे.
पुलिस चोरी के स्थल पर डॉगस्कवायड के साथ जांच कर रही है लेकिन अभी तक किसी का पता नहीं चला है.
ध्यान रहे कि राज्य में पिछले कुछ महीनों से लूट, हत्या, चोरी जैसे अपराध में बेतहाशा इजाफा हुआ है. सत्ताधारी पार्टी की विधायक के घर के अतिसुरक्षित क्षेत्र से चोरी की इस घटना से समझा जा सकता है कि अपराधियों में कानून के खौफ की क्या स्थिति है.